इलाज ना मिल पाने से गई महिला की जान
किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर | थाना नौबस्ता अंतर्गत चौहान हॉस्पिटल में हुई महिला की मौत मृतक महिला रजनी शर्मा पति श्रीराम शर्मा निवासी 236 बाबा नगर नौबस्ता बाजार सामान लेने गई थी जिसके चलते एक्सीडेंट से चौहान हॉस्पिटल ले जाते ही मौत हो गई उम्र लगभग 50 वर्ष इनके दो बेटे हैं एक बेटी है बड़े बेटे का नाम विमल शर्मा छोटे बेटे का नाम कमल शर्मा बेटी का नाम छाया शर्मा| परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत परिजनों ने अस्पताल के बाहर मचाया हंगामा महिला की मौत हो जाने के बाद बिना महिला पुलिस के बिना ही सिपाहियों ने की बॉडी सील कर दी |
डॉक्टर की लापरवाही से गई महिला की जान
डॉक्टर, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला को दो लोग ई रिक्शा से ले कर अस्पताल पहुंचे अस्पताल कर्मचारियों ने तुरंत महिला का इलाज शुरू किया महिला के सर से खून का बहाव हो रहा था इसी दौरान महिला की स्थिति बिगड़ गई अस्पताल प्रशासन ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची जब तक महिला कि मौत हो चुकी थी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें