अंजली कुशवाहा को मिला बेटी गौरव सम्मान

 शिवकुमार मिश्रा 



कानपुर | राजकीय पालीटेक्निक मैकेनिकल आटोमोबाइल की छात्रा कुमारी अंजली कुशवाहा सेकंड शिफ्ट ने कालेज में प्रथम स्थान पर आकर अपने कालेज समाज तथा अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया तथा जिसको शकुंतला देवी राज  सेवा शिक्षा संस्थान केडॉ दिवाकर प्रजापति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रमोटर  ने बेटी गौरव सम्मान देकर अंजली बेटी को सम्मानित किया |


और बेटियों को समाज में आगे बढ़कर अपने योगदान देने के लिए प्रेरित किया और उनकी पूरी टीम भी उपस्थित रही जिसमें संघ्या चक्रवर्ती जी, आर्तिका जी, सिंधुजा जी, प्रदीप सैनी जी तथा टीम के सभी लोग उपस्थित रहकर प्रेरणा देकर समाज को उन्नति के राह पर ले जाने का काम किया | 




टिप्पणियाँ