सोने का मुकुट चांदी की तलवार एवं गंदा भेंट की गई
संजय मौर्य
कानपुर किदवई नगर स्थित गेस्ट हाऊस में छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेला का स्वगति समयमान स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह में कुर्मिक्षत्रिय महासभा द्वारा सोने का मुकुट चांदी की तलवार एवं गंदा भेंट की गई ।
इस मौके पर मंडल कैलाश उमराव, डा अनिल कटियार, सतीश सचान, जयनारायण कटियार, चौ० शैलेन्द्र पटेल, डा० कुलदीप गंगवार, संजय कटियार, प्रदीप कटियार, हरि किशोर उत्तम, नीलम सचान, पवन कुमार वर्मा, सुनील कटियार, प्रभात वर्मा, केदार नाथ सचान, धीरू पटेल, डा दिलीप गंगवार, डा अजीत सचान, आचार्य छेदी लाल शास्त्री, शशिकांत सचान, नरेन्द्र नाथ उमराव, गीता पटेल, पुष्पा उमराव, उपमा कटियार, रश्मि पटेल, पारूल सचान आदि सभी प्रदधिकारी एवं कार्यकार्त उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें