लखनऊ के पालीटेक्निक चौराहे से आधुनिक बस स्टॉप की शुरुआत...

मो नसीर
कार्यालय संवाददाता


लखनऊ| आधुनिक  बस स्टॉप की शुरुआत अगर  आप बस से यात्रा करते है तो आपने अब तक जिन बस अड्डो की तस्वीर देखी वो अब बदलती नज़र आने वाली है यूपी रोडवेज ने ईसकी शुरुवात राजधानी लखनऊ के पालीटेक्निक चौराहे से की है जहां आधुनिक तौर पर तैयार किया गया बस अड्डा लोगों को सुरक्षा के साथ तमाम सुविधाए देने वाला है।



गौरतलब है कि लखनऊ का पॉलीटेक्निक चौराहा ऐसी जगह हैं जहां पर अभी तक ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी। मगर अब इस चौराहे से थोड़ा हटकर यूपी रोडवेज ने सड़क के दोनों ओर दो बस स्टॉप के प्वाइंट्स तैयार किये हैं जिसका शुभारंभ आम पब्लिक के लिए प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारिया ने किया।


परिवहन मंत्री ने बताया कि अब सड़क के दोनों तरफ अपने तय बस स्टॉप पर रोडवेज बसें रुकेंगी और इससे यात्रियों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। परिवहन मंत्री ने बस स्टॉप को एक जनसुविधा केंद्र का नाम देते हुए कहा कि जल्द ही इसमें एक शौचालय का भी निर्माण कराया जायेगा।



नवनिर्मित बस स्टॉप के रखरखाव और यात्री सुविधाओं के मद्देनजर यहां पर क्रमवार कुछ रोडवेज सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगायी जायेगी। पॉलीटेक्निक चौराहे से रोजाना तकरीबन 800 रोडवेज बसों का आवागमन दोनों तरफ की रूटों से होता है, ऐसे में बस स्टॉप बनाये जाने से निश्चित तौर पर रोडवेज मुसाफिरों को राहत मिलेगी। इस चौराहे पर सुबह से लेकर शाम तक टैफिक समस्या बने रहने के प्रकरण को लेकर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था जिसके निराकरण के लिये रोडवेज अफसरों ने इससे पहले कई बार यहां पर दौरा किया। लेकिन अब जाकर इस समस्या से थोड़ी-बहुत निजात स्थानीय लोगों के साथ रोडवेज यात्रियों को भी मिलेगी। 



टिप्पणियाँ