दुर्घटनाओं के प्रति काफी संवेदनशील है -पुष्पेंद्र सत्यार्थी
विशेष संवाददाता
लखनऊ | परिवहन की ओर से यातायात सप्ताह मनाया गया जिसमें कई कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्य विषय हम किस तरीके से सड़क दुर्घटना को रोक सकते हैं | देश में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है, और उसकी वजह हमारे पास अवेयरनेस की कमी है| इसी क्रम में यातायात सप्ताह मनाया जाता है ताकि सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों को और रोक सके| इस संबंध में सहायक परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा पुष्पेंद्र सत्यार्थी यह जानकारी दी कि वर्तमान सरकार दुर्घटनाओं के प्रति काफी संवेदनशील है |
विशेष संवाददाता राष्ट्र की बात से बातचीत के दौरान बताई कि सड़क दुर्घटना के बहुत सारे कारण हैं हेलमेट न लगाना चार पहिया वाहन द्वारा सीट बेल्ट ना लगाना नशे की हालत में गाड़ी चलाना और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना यह सारे कारण हैं जिससे एक्सीडेंट होते हैं इससे जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग समय-समय पर चेकिंग अभियान भी लगाता है और यातायात सप्ताह भी मनाया जाता है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें