देवरिया जिला अस्पताल की पूरी व्यवस्था धराशाही हो गई है...?

नही मिल रहा मरीजो को प्रदेश सरकार कि सुविधाओ का लाभ

वशिष्ट मौर्य

देवरिया| जिला अस्पताल की दुर्दशा खराब जहा दूर दराज से आये हुए मरीजों को परेशान है| जिला अस्पताल मे कई दिनों से बिजली सप्लाई कि केबिल खराब हो जाने के कारण डिजिटल एक्सरे,पैथालोजी ,सिटी स्कैन सहीत जिला अस्पताल की पूरी व्यवस्था धराशाही हो गई है जो कि जिला अस्पताल के पैथालोजी मे जिले की सभी सीएचसी,पीएचसी से ब्लड जांच करने के लिए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पर आते है लेकिन केबिल फाल्ट के वजह से सभी व्यवस्था चर्मरा गई जिससे मरीजो को कई दिनों से वापस जाना पङ रहा है।




टिप्पणियाँ