60 साल से ऊपर वाले लोग अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे..?
जिनके ऊपर होगा मुकदमा होंगे... चुनाव से पहले गिरफ्तार...
कुशीनगर।पडरौना जिले के विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा बसहिया बनवीरपुर मे ग्राम पंचायती चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक सरगर्मी जोरो तोर पर है। कमोबेश आठ से दस प्रत्याशी चुनाव लड़ने को तैयार है,प्रत्याशी अभी से ही अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाना लोगों से मिलना जुलना शुरू कर दिए हैं, अभी आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, दावेदार इंतजार की घड़ी में लगे हैं, हालांकि अभी तक आरक्षण की स्थिति साफ नहीं हो सकी है की सीट किस नतीजे में निकलेगी। लेकिन हम बात करें प्रत्याशियों की तो अपने-अपने अंदाज में लगे हैं कौन लड़ेगा चुनाव किसका होगा पलरा भारी यह क्षेत्र में लोगों में चर्चा का सबब बना हुआ है। लोग अपने-अपने हेडिंग बैनर के जरिए हाईलाइट होकर लोगों की नजर में प्रत्याशी होने का दावेदार दिखा रहे हैं।
पंचायत चुनाव का कार्यकाल अंतिम नतीजा चल रहा है, बता दे कि अब तक चुनाव आयोग पंचायती चुनाव को लेकर अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए जाने पर भी गांव में प्रत्याशियों की सरगर्मी है। क्षेत्र में अभी से हैं प्रधान प्रत्याशी लोगों के किसी भी समस्या में बिन बुलाए जाने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहे हैं, अभी जरूरत पड़ने पर दो कदम के बदले चार कदम चलने को तैयार हैं। कई जगह जातिगत आंकड़ों के मुताबिक चुनाव जीतने के आस में है, जोकि कहीं पुराने ही प्रधान पहले के मजे चखे नहीं चाहते कि हमारे हाथों से दाव खींचे और हम ही आने वाले पंचायती चुनाव में नियुक्ति हो।
गौरतलब हो कि पंचायती चुनाव में चुनाव आयोग बहुत बड़ा बदलाव लाया है, 2020 में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए दसवीं पास उम्मीदवार होने चाहिए। पंचायत चुनाव में अब अधिकतम 10वीं पास हि चुनाव लड़ सकेंगे यह घोषणा सरकार ने कैबिनेट बैठक में की थी। प्रदेश में अब अनपढ़ पर्चा खरीदने के योग्य नहीं होंगे, उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की गति बढ़ेगी और शिक्षित लोगों को अधिकतम मौका मिलेगा। 60 साल से ऊपर वाले लोग अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।
चुनाव आयोग ने कैबिनेट बैठक में कहा कि जिनके ऊपर चार मुकदमे से ज्यादा एफआईआर दर्ज है वह चुनाव से 3 महीना पहले ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। कोई भी अपराधी किसी तरह से चुनाव में दखलअंदाजी न कर सके किसी भी उम्मीदवार को हानि ना पहुंचा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें