6 विभूतियों को दिया जायेगा ‘कलमवीर चक्र सम्मान’
39वाँ कलमवीर दिवस समारोह 12 अक्टूबर को, 6 विभूतियों को दिया जायेगा 'कलमवीर चक्र सम्मान'
लखनऊ। अखिल भारतीय अगीत परिषद्, नवसृजन (साहित्यिक एवं साँस्कृतिक संस्था) एवं मीडिया फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में 39वें कलमवीर दिवस का आयोजन 12 अक्टूबर, शनिवार को अपरान्हः 4.00 बजे उ.प्र. प्रेस क्लब, हजरतगंज, लखनऊ में किया जा रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की 6 विभूतियों को 'कलमवीर चक्र सम्मान-2019' प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा, जिनमें हरि ओम शर्मा 'हरि', महेश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व डी.जी.पी, डा. इक्तेदार हुसैन फारूकी, प्रो. वी.जी. गोस्वामी, प्रो. ऊषा सिन्हा एवं वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त तिवारी शामिल हैं। इस अवसर पर न्यायमूर्ति वी. के. दीक्षित मुख्य अतिथि होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता डा. रंगनाथ मिश्र 'सत्य' करेंगे। समारोह का संचालन डा. योगेश गुप्त द्वारा किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें