स्कूल भवन के मरम्मत व अन्य कार्यों जल्द कराय जाय.
मनोज मौर्य
सोनभद्र | सहिजनकला के परिषदीय स्कूल का जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि स्कूल भवन के मरम्मत व अन्य कार्यों को ग्राम पंचायत मद से नियमानुसार किया जाय।
सहिजनकला के परिषदीय स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्रामीणजनों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी एस० राजलिंगम...
स्कूल के क्षतिग्रस्त फर्स को तत्काल ठीक करने, कमरों में दरवाजा लगाने, स्कूल में टाईल्स लगाने व बाउण्ड्रीवाल दुरूश्त कर अवांछनीय तत्वों को स्कूल परिसर में न दिखायी देने आदि के निर्देश सम्बन्धितों को दिये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें