सेंट्रल वर्कशॉप मजदूर संघ ने दिया ज्ञापन 

आशीष मौर्य


लखनऊ|आर.आर एवं सेंट्रल वर्कशॉप मजदूर संघ नगर निगम लखनऊ के महामंत्री राजेश भारती.प्रेम नारायण.मो सईद .राशिद अंसारी.फिरोज अहमद.दुर्गा कुंवर.पंकज.आशीष कुमार सिंह जावेद अहमद मो वसीक  एवं पदाधिकारियों ने आहुत सदन की बैठक के क्रम में केंद्रीय कार्यशाला आर.आर विभाग में वर्ष 2001 से पूर्व संविदा कर्मचारियों को पूर्व की भांति विभागीय संविदा मानते हुए विनियमितीकरण किए जाने के संबंध में महापौर संयुक्त भाटिया पार्षदगण एवं नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि कर्मचारियों की समान कार्य के बदले समान वेतन नहीं दिया जा रहा है|



जिस कारण कर्मचारियों को अपने परिवार का पालन पोषण करने की अत्यंत ही कठिनाई का उत्पन्न हो रही एवं परिवार की स्थिति अत्यंत ही दयनीय होती जा रही है|


 



टिप्पणियाँ