नम आंखों से दी बिदाई जुलेखा की...

वशिष्ट मौर्य


देवरिया।सदर कोतवाली परिसर में स्थापित सरकारी आवास में रह रही एक महिला आरक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे में फंदे से लटकती शव मिली |  खिड़की से एक पुलिसकर्मी ने देखा तो शोर मचाया आनन फानन में कोतवाली पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| मौत की खबर पुलिस ने परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया| शव को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया। पुलिस जांच में जुटी |जानकारी के मुताबिक मृतिका आरक्षी जुलेखा गाजीपुर जनपद की रहने वाली थी जिसकी तैनाती वर्तमान में देवरिया जनपद के बनकटा थाने में थी किन्तु आवास उसको सदर कोतवाली परिसर में मिला था।


पुलिस के आलाधिकारी की माने तो आरक्षी जुलेखा 22 सितम्बर से सात दिन की छुट्टी पर थी 24 सितंबर को वह घर से देवरिया आई और 25 को उसने अपने सरकारी आवास में खुदकुशी कर ली। लेकिन कहानी समाप्त यहीं नहीं होती जुलेखा बीते 2016 में ही महिला आरक्षी के पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में कदम रखी अभी महज तीन साल भी उसने पूरे नहीं किये कि नियति ने हमेशा हमेस के लिए उसे सुला दिया। फिलहाल महिला आरक्षी की मौत का कारण आत्महत्या माना जा रहा है पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है। वहीं गुरूवार के दिन पुलिस लाइन परिसर में आरक्षी जुलेखा की पार्थिव शरीर को पुलिस के आलाधिकारियों ने ससम्मान शोक सलामी देते हुए कांधा देकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी इसमें पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी सीताराम, निष्ठा उपाध्याय, वरुण मिश्र, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चंद्र पांडेय के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।



टिप्पणियाँ