सोनभद्र विकास के लिए तत्पर...
सोनभद्र| प्रदेश की लोकप्रिय सरकार सोनभद्र जिले के विकास के लिए तत्पर है, जिले के भलाई के लिए की गयी घोषणाओं को अमलीजामा देने के लिए तत्परता के साथ औपचारिकताओं को पूरा करायें, ताकि कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की स्थापना जिले में हो और जिला पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर आ सके।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बहस्पतिवार को जनपद भ्रमण के दौरान की गयी घोषणाओं को जमीनी हकीकत देने के मकसद से आयोजित समीक्षा बैठक मे दियें।
पुलिस विभाग व उप जिलाधिकारी घोरावल समन्वय स्थापित करते हए घोरावल तहसील के उम्भा मर्तिया गांव में नई पलिस चौकी की स्थापना व घोरावल में नये फाय जमीन की व्यवस्था जल्द से जल्द करायें और जमीन की व्यवस्था होते ही स्टीमेट आदि की भी कार्यवाही तत्परता से की जाय। उन्होंने कहाकि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जिले में चौथी तहसील ओबरा की स्थापना के लिए अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी उपयुक्त व बेहतर जमीन की चयन की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरा करायें और जमीन चयन की कार्यवाही पूरा होते ही अन्य आवश्यक कार्यवाही को तत्परता के साथ करायें।
जनपद भ्रमण के दौरान की गयी घोषणाओं को जमीनी हकीकत देने के मकसद से आयोजित समीक्षा बैठक करते हुए जिले में नागरिकों को सहूलियत को ध्यान में रखते हुए नौवें व दसवें नये ब्लाक के रूप में कोन व करमा को विकास खण्ड के रूप में स्थापित करने के लिए जिला विकास अधिकारी सम्बन्धितों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार से जिले के युवक/युवतियों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया कराकर रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए तीनों तहसील स्तरों पर पण्डित दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत तीन प्रशिक्षण केन्द्रों के स्थापना के लिए उपायुक्त कौशल विकास मिशन तत्परता के साथ समन्वय स्थापित करके स्थापना सम्बन्धी कार्यवाही को पूरा करायें। जिले में पांचवें व छठवें यानी दो अतिरिक्त आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना के लिए नगवां विकास खण्ड के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के सियरिया गांव में व ग्राम पंचायत मूर्तियां में जमीन की चयन कार्यवाही पूरा कराते हुए अन्य आवश्यक कार्यवाही को भी तत्परता के साथ पूरा करायें।
विद्युतीकरण रहित गांवों में सोलर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत कनेक्शन नेडा व विद्युत विभाग उपलब्ध करायें। आवास विहीन अनुसूचित जाति/जनजाति/मुसहर परिवारों के सभी पात्रों को आवास योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्रों को मुहैया कराया जाय। उन्होंने कहा कि उमभा गांव के घटना में मृत व्यक्तियों के वारिसों को प्रत्येक मृतक के सभी अनुमन्य आर्थिक सुविधाएं मुहैया करायी जाय। जिले के निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाते हुए कार्य को पूरा कराने के साथ ही खराब हैण्डपम्पों का शत-प्रतिशत मरम्मत कराते हुए कियाशील किया जाय।
गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों की भलाई को ध्यान में रखते हुए घोषणा के अनुसार नव सृजित आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना की कार्यवाही अमल में लायी जायउम्भा गांव के साथ ही जिले के पात्र परिवारों को जिन्हें अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला था, उन परिवारों को 75 हजार अतिरिक्त युनिट खाद्यान्न व नये कार्ड जारी करते हए खाद्यान्न को बढ़ाया जाय। उम्भा गांव के बजर्गों व दिव्यांगजनों, निराश्रित विधवा पेंशन के साथ ही जिले के अन्य सभी पात्र वृद्धों व दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत वद्धावस्था/दिव्यांगों/निराश्रित विधवा पेंशन से आच्छादित किया जाय।
उम्भा गांव के सभी पात्र आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशल्क पांच लाख रूपये तक के इलाज हेत गोल्डेन कार्ड व मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना का स्वीकृति-पत्र मुहैया कराया जायबैठक में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक डिप्टी कलेक्टर , उप जिलाधिकारी घोरावल मुख्य चिकित्साधिकारी जिला विकास अधिकारी , परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ओ0पी0 यादव, उपायुक्त एनआरएलएम ए0के0 जौहरी, जिला पूर्ति अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी घोरावल को दायित्वबोध कराते हुए जल्द से जल्द घोषणा की परियोजनाओं को जमीनी रूप देने की हिदायत दी गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें