फोन न उठाने वाले विद्युत अधिकारियों की खैर नहीं -रमाशंकर पटेल

जनपद में चरमराई विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करें अधिकारी...


समय के अन्दर बदलें खराब ट्रांसफार्मर-किसानों को मिले मानक के अनुसार बिजली...


विशेष संवाददाता 


मीरजापुर| एक माह के अन्दर सर्वे कर टुांसफार्मरों की लोड क्षमता बढाये -ऊर्जा राज्य मंत्री मीरजापुर, 24 अगस्त, 2019- प्रदेश नवागत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल के आज पहली बार जनपद आगमन पर जनपदवासियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकताओं व जनपदवासियों से मुलाकात की तथा देश के पूर्व वित्त व रक्ष मंत्री अरूण जेतली के निधन पर दो मिनट का शोक व्यक्त किया । उन्होंने स्व0 श्री अरूण जेतली के निधन पर देश की बढी क्षति बताया।


तदुपरान्त रमाशंकर पटेल अष्ठभुजा निरीक्षण में जाकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से औपचारिक त की तथा कहा कि जनपद में चरमराई विदयुत व्यवस्था को एक माह के अन्दर दुरूस्त किया जाये। उन्होंने अधिशासी अभियान्ता अपने सभी ए0डी0ओ0 व जे0ई से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर जर्जर तारों, खम्भों, तथा जहां पर सफार्मरों की लाड क्षमता कम होने के कारण बार-बार खराब हो जा रहे है सर्वे कर लें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें।


उन्होंने यदि ट्रांसफर्मारों की कमी हो तो अवगत कराये परन्तु जहां पर क्षमता वृद्धि की आवश्यकता हो किया जाये ताकि बार-बार ट्रांसफार्मर के जने से राजस्व नुकसान को रोका जा सके और किसानों व जनपदवासियों को अनवरत विदफयुत आपूर्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रायः शिकायतें प्राप्त होती है कि विदयुत विभाग के अधिकारियों विशेषकर जे0ई0 के द्वारा फोन नहीं उठाया जाता यह स्थिति ठीक नहीं हैं, यदि किसी अधिकारी के द्वारा फोन न उठाने की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरूद्ध कडी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनायी जाये कि जनपद में नियमानुसार रोस्टर के अलावा विद्युत कटौती बन्द हो और जनता को सुचारू रूप विद्युत आपूर्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की भावना को समझाते हुये पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अधिकारी कार्य करें। उन्होंने कहा कि मॉ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल की कटौती बन्द करें। उन्होंने कहा कि लटकते तारों को ठीक करें पोल को मानक के अनुसारी दूरी पर लगाये ताकि तार नीचे लटकने न पाये|


टिप्पणियाँ