इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2019’ का आयोजन 31 अगस्त को
उक्त जानकारी यहाँ आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में ”रिफलेक्शन-2019“ की संयोजिका डा. कल्पना त्रिपाठी ने दी। डा. त्रिपाठी ने बताया कि 'रिफलेक्शन-2019' के अन्तर्गत देश-विदेश के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपने ज्ञान को जांचने का अवसर तो मिलेगा ही, साथ ही विचारों के आदान-प्रदान से एक-दूसरे की सभ्यता और संस्कृति से भी अवगत होंगे।
प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. त्रिपाठी ने कहा कि भावी पीढ़ी के कंधो पर ही यह जिम्मेदारी है कि वे समाज को एक नया मोड़ दें और इसीलिए यह आवश्यक है कि विभिन्न देशों के छात्र एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर एक दूसरे से मिलें व निर्भय होकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करें। इन्हीं विचारों के अनुरूप लखनऊ की सरजमीं पर इतिहास एवं नागरिक शास्त्र का यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
रिफलेक्शन-2019 की प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए डा. त्रिपाठी ने बताया कि इस आयोजन की प्रतियोगिताए स्वयं में ही इतना आकर्षण समेटे हैं कि देश-विदेश के छात्र इसमें प्रतिभाग हेतु उत्साहित होंगे और उनमें इतिहास व नागरिक शास्त्र जैसे विषयों की ओर रुचि बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि 'रिफलेक्शन-2019' की प्रतियोगिताओं में एंटीक्विटी (क्विज), लेसियम्स सोफिस्ट्री (एक्सटेम्पोर), सेल्फ ओडिसी (क्रिएटिव राइटिंग), हाइरोग्लिफक्स (ब्रोशर-मेकिंग), द लास्ट सुपर (पोस्टर मेकिंग), डायलेक्टिक (डिबेट), असेम्बली ऑफ इस्लीशिया (ग्रुप डिस्कशन), डोनाटेलोज डेविड (माडल डिस्प्ले), साकर्टीज स्पीच, इलिसियन थियेटर (मूवी मेकिंग), परसुईट,रिदम एण्ड विजन (कोरियोग्राफी) आदि प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि इन रोचक प्रतियोगिताओं से छात्रों का न सिर्फ ज्ञानवर्धन होगा बल्कि वे एक दूसरे की संस्कृति व सभ्यता भी जानेंगे और आपसी समझ भी पनपेगी।
इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हमें ऐसे बीज बोने है जिससे विश्व एकता व विश्व शान्ति पर आधारित एक नया समाज गठित हो। यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव युवा पीढ़ी व भावी पीढ़ी को आने वाले वक्त के लिए तैयार हेतु एक क्रान्तिकारी कदम है। भावी पीढ़ी जैसे जैसे अपने विगत इतिहास व पुरातन सभ्यताओं को समझेगी, वैसे ही उनमें आने वाले कल के लिए नई समझ पैदा होगी और यही आगे चलकर न्याय, एकता व शान्ति पर आधारित विश्व समाज की आधारशिला बनेगा। 'रिफलेक्शन- 2019' का भव्य उद्घाटन 31 अगस्त, शनिवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें