देवरिया में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद। ..
वशिष्ठ मौर्या
देवरिया| थाना लार क्षेत्र के मेहरौना से 31 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद। पुलिस अधीक्षक डा० श्रीपति मिश्र द्बारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत लार थाना प्रभारी बिजय सिंह गौर मय हमराही चौकी मेहरौना पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बैरियर गिराकर एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया तो चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस द्बारा पकड लिया गया|
पकडे गये दोनों ने अपना पता हरियाणा का बताया। भागने का कारण पूछने पर बताया कि वाहन मे 250 पेटी बिस्किट के पेटियों के बीच हरियाणा निर्मित 231 पेटी अबैध अंग्रेज़ी शराब की कीमत करीब 16 लाख व ट्रक की कीमत लगभग 15 लाख को कब्जे मे लेकर अभियुक्तो को सुसंगत धाराओं मे चालान कर दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें