25 हजार का ईनामी बदमाश ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह गिरफ्तार

वशिष्ठ मौर्या
देवरिया| पुलिस अधीक्षक डा० श्री पति मिश्र द्बारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक लार.विजय सिंह गौर मय हमराही मुखबिर की सूचना पर मार्च माह मे प्रतापपुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास से 3.76 लाख व जून माह मे लार थाना क्षेत्र के मेहरौना से 2 लाख 30 हजार की लूट की घटना मे शामिल 25 हजार का ईनामी बदमाश ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह  को एक अदद तमंचा. एक अदद जिन्दा कारतूस व लूट के 8'900 रू० के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

टिप्पणियाँ