होम साइंस में रोज़गार की अपार संभावनाएं...

होम साइंस की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि इस पर बेरोजगारी जैसे शब्द का प्रयोग बेमानी लगता है.. 


डॉ सबा अजीत फातिमा


होम साइंस को कैरियर चुनने से पहले स्टूडेंट स्वयं आकलन कर ले कि उसकी सामाजिक और पारिवारिक अपेक्षाएं क्या है,वह कितना द्ढ प्रतिज्ञा है और कितना परिश्रमी है| इसे परखने के बाद यदि होम साइंस काअध्ययन करता है तो सफलता के चांसेज बढ़ जाते हैं|होम साइंस एक ऐसा विषय है जिसमें फिजियोलॉजी,साइकोलॉजी,केमेस्ट्री,फिजिक्स,चाइल्ड,डेवलपेमेंट कम्युनिटी,लविंग,रूरल,डेवलपेमेंट,न्यूट्रीशियन भोजन,कपड़े और उनकी डिजाइनिंग तथा घर का मैनेजमेंट शामिल है कैरियर की दृष्टि से महिलाओं के लिए इस विज्ञान में अपार संभावनाएं हैं|


" alt="" aria-hidden="true" />


वर्तमान में काटेपेररीआर्ट,आधुनिक हाउसकीपिंग और घर की साज-सज्जा मैं भविष्य ब्राइट है  होम साइंस का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है चाइल्ड डेवलपेमेंट,फैमिली रिलेशन,कम्युनिटी लिविंग,भोजन व्यवस्था,न्यूट्रीशन और घर का मैनेजमेंट आदि ऐसे सब्जेक्ट काअध्ययन जुड़ा है,जो परिवार और देश को उन्नतशील बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं यदि इसे कैरियर के रूप में देखा जाए तो यह सब्जेक्टआधुनिक महिलाओं के लिए सम्मान दिलाने वाला है होम साइंस के प्रोफेशनल्स की डिमांड इतनी ज्यादा है कि उस पर बेरोजगारी जैसे शब्द का प्रयोग बेमानी लगता है...





टिप्पणियाँ