उत्तर प्रदेश बिजली मज़दूर संगठन के पदाधिकारी की बैठक
लखनऊ| चौक के नींबू पार्क डिविज़न में उत्तर प्रदेश बिजली मज़दूर संगठन के प्रांतीय महामंत्री सुहेल आबिद की अध्यक्षता में एक बैठक बुलायी गई जिसमें बिजली कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से संगठन की चौक इकाई का गठन किया जिसमें सलमान उस्मान रैनि को मुख्य संरक्षक व एक के श्रीवास्तव को संरक्षक पंकज शर्मा को अध्यक्ष अनिल कुमार चंद्रिका यादव आकाश कश्यप व संदीप यादव को उपाध्यक्ष , सरोजनी वर्मा को मंत्री ,संतोष मतियारी व चंद्रप्रकाश को अतिरिक्त मंत्री, संजय निगम व मनोज सक्सेना को उप मंत्री, आकाश कुमार सेनी, थारू व मोह० हारून को संगठन मंत्री, कपिल गौतम, पृथ्वी पाल, विजय कुमार को प्रचार मंत्री, शम्सुद्दीन सलाहकार व गिरीश गिरी कोषाध्यक्ष चुने गये साथ ही मोहित निगम, मोहित सिंह,राकेश कुमार, उर्मिला, नेतपाल, प्रताप, मधुरावत आदि को सदस्य कार्यकारिणी चुना गया।
नवनिर्वाचित कमेटी को अमिताभ सिन्हा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन का आभार प्रकट करते हुए संगठन व कर्मचारी हित में ईमानदारी और लगन से काम करने का संगठन को आश्वासन दिया। इस अवसर पर कूलेंद्र सिंह चौहान, दीप सिंह, नितिन शुक्ला, गुफरान व संजीव पासवान आदि नेतागण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें