संविदाकर्मियों के वेतन का भुगतान होली से पहले कराया जाय -सुहेल आबिद
बिजली के संविदा कर्मियों की फरियाद सुनने वाला कोई नही...
विशेष संवाददाता
लखनऊ | उ0प्र0 बिजली मज़दूर संगठन की बैठक मध्यांचल कार्यालय, लखनऊ में महामंत्री सुहेल आबिद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन के दर्जनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की। महामंत्री सुहेल आबिद ने बताया कि पूरे सूबे में सबसे कष्टदायक व चिंतनीय स्थिति संविदा कर्मियों की है।
जहाँ आज पूरा देश पवन पर्व होली की तैयारी में जुट है वहीँ बिजली के संविदा कर्मियों की फरियाद सुनने वाला कोई नही है। प्रदेश के मुख्यालय शक्ति भवन में ही 3-3 महीनों से संविदा कर्मियों का भुगतान नही हो रहा। अन्य जनपदों की हालत तो और भी खराब है। जनपद बाराबंकी, रामनगर, रामसनेही घाट, फतेहपुर, अमेठी, जौनपुर, बस्ती आदि जनपदों में भी विगत 7-8 महीनों से संविदा कर्मियों के वेतन का भुगतान भी नही हो पा रहा है जिस कारण बिजली के संविदाकर्मियों का होली मनाना तो दूर घर चलाना भी मुश्किल हो गया है।
बिजली के संविदाकर्मियों के EPF में करोड़ों का घोटाला है उस पर तुर्रा ये की जब ये संविदा कर्मी अपने वेतन व EPF की बात करता है तो उन्हें कम से निकल देने की धमकी देकर चुप करा दिया जाता है।
इन घोटालो की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उ0प्र0 बिजली मज़दूर संगठन प्रबंधन से मांग करता है कि समस्त संविदाकर्मियों के वेतन का भुगतान होली से पहले कराया जाना चाहिए जिससे ये गरीब संविदाकर्मी अपने परिवार सहित होली मना सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें