पटाखा फैक्टरी काण्ड में मरे गए परिवार आज भुखमरी की कगार पर ...
मनोज मौर्य
पटाखा फैक्टरी काण्ड में मरे गए गुड्डू मौर्य का परिवार आज भुखमरी की कगार पर ...
शासन-प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं ...
आजमगढ़ | विगत १७ मार्च को पटाखा फैक्टरी में हुए काण्ड में मरे गए गुड्डू मौर्य पुत्र रामआसरे मौर्य अपने परिवार का खर्च मजदूरी करके किया करता था| आज परिवार का भरण पोषण कैसे हो इसकी चिता उसके पत्नी गुड़िया मौर्य-३०वर्ष के सामने सता रही है| उनकी पत्नी के अलावा छोटे छोटे बच्चे उपासना-७वर्ष, अभय-४ वर्ष, अनुष्का-२वर्ष, कृष्णा-१वर्ष आज दाने दाने को मोहताज़ है| शासन-प्रशासन ने अभी तक कोई मदद नहीं की है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें