जच्चा बच्चा की मौत मामले में न्यायिक जाँच की मांग -अविनाश कुशवाहा

 मनोज मौर्या



सोनभद्र | समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि डी एम अंकित अग्रवाल को ज्ञापन सौंफ कर २१ मार्च को हुई जच्चा बच्चा की मौत के मामले में जाँच की मांग की |


 


डी एम सोनभद्र अंकित अग्रवाल को ज्ञापन देते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ... 


पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा की २१ मार्च को ब्रह्मनगर निवासी अमरेश चौहान की पत्नी अंजना की नगर के एक निजी अस्पताल में हुई मौत मामले की पुरे घटनाक्रम की न्यायिक जाँच कराई जाय | उन्होने कहा की सोनभद्र  एक आदिवासी एवं पिछड़ा जनपद है | यहाँ  पर साक्षरता के साथ साथ प्रति व्यक्ति आय न्यूनतम है. यहाँ पर आये दिन गरीबो की बहु बेटियों की जान प्राइवेट अस्पतालों  में ले जा रही है | यहॉ एम्बुलेंस चालकों को कमीशन देकर प्राइवेट अस्पताल गर्भवती महिलाओं को अपने यहाँ भर्ती करा लेते हैं तथा प्राकृतिक प्रसव को भी पैसे के चच्कर में आपरेशन करा देते है | सम्बंधित विभाग की मिलीभगत से मौत  का खेल हो रहा है | प्रतिनिधि मंडल में सपा जिला महासचिव मो सईद कुरैशी , जिला सचिव ओम प्रकाश त्रिपाठी, कृपाशंकर चौहान, जावेद प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे |



टिप्पणियाँ