वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन व विधवा पेंशन कैम्प का आयोजन

प्रतिदिन 5 फरवरी, 2019 तक पूर्वान्ह 10.00 बजे से शाम 5 बजे से तक कैम्प का आयोजन  


सोनभद्र I विधवास्थाव अथवा निराश्रित विधवा महिलाओं विधवा पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना के तहत सोनभद्र जिले में कोई भी पात्र व्यक्ति वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन व विधवा पेंशन से वंचित न रहें।


इसी के तहत पहले से चल कैम्प की तिथि को आगामी 05 फरवरी, 2019 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि राबर्ट्सगंज विकास खण्ड परिसर में विधानसभा राबर्ट्सगंज के ब्लाक राबर्ट्सगंज व चतरा का कैम्प राबर्ट्सगंज ब्लाक में लगेगा। इसी प्रकार से विकास खण्ड नगवां का कैम्प विकास खण्ड नगवां में लगेगा।


विधान सभा घोरावल का कैम्प तहसील परिसर घोरावल में लगेगाविधान सभा दुद्धी के ब्लाक दुद्धी का कैम्प तहसील परिसर दुद्धी में। ब्लाक म्योरपुर व बभनी का कैम्प म्योरपुर ब्लाक में तथा विधान सभा ओबरा के विकास खण्ड चोपन का कैम्प विकास खण्ड चोपन परिसर में लगेगा।


5 फरवरी, 2019 तक लगने वाले कैम्प में ग्रामीण क्षेत्र के निवासी जिनकी आमदनी 46 हजार 80 रूपये और शहरी क्षेत्री में निवास करने वाले नागरिकों की आमदनी 56 हजार 460 है, वे वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र होंगें। उन्होंने निराश्रित विधवा पेंशन के लिए जिन महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से ऊपर है और उनकी वार्षिक आमदनी 2 लाख रूपये से कम है, वे पात्र होंगी।


आवेदनकर्ता आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की प्रति, सीबीएस बैंक खाता की प्रति, उम्र प्रमाण-पत्र के लिए कुटुम्भ रजिस्टर की नकल, विधवा की स्थिति में मृत्यु प्रमाण-पत्र व अपने दो फोटो के साथ सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय/तहसील परिसर में आयोजित कैम्प में जाकर अपना फार्म भरकर सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं।


जिला समाज कल्याण अधिकारी ने पात्रों से अपील करते हुए कहा है कि पात्र व्यक्ति अपने अनुमन्य दस्तावेजों के साथ तहसील/ब्लाक में लगने वाले कैम्प में आवेदन करके योजना का लाभ उठायें। फार्म भरवाने की मुकम्मल निःशुल्क व्यवस्था की गयी है।


आवेदन बिना किसी बिचौलियों के मदद लिये बिना सीधा कैम्प में सम्पर्क कर लाभ उठा सकते हैं। विस्तृत जानकारी सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।


 


टिप्पणियाँ