शिक्षा हमेशा समयानुकूल होनी चाहिए -शर्मा 

 


‘कैरेक्टर एजूकेशन एण्ड फ्यूचर इम्पैक्ट’ विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन 


लखनऊ ‘कैरेक्टर एजूकेशन एण्ड फ्यूचर इम्पैक्ट’ विषय पर दो-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2 फरवरी,  से सी.एम.एस. में प्रारम्भ हो रहा है।  श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु जार्जिया, ईरान, कतर, इंग्लैण्ड, अमेरिका एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से प्रख्यात शिक्षाविद् लखनऊ पधारे हैं, जो एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर बच्चों के चारित्रिक उत्थान एवं नैतिक विकास पर सार्थक चर्चा-परिचर्चा करेंगे, जिसका लाभ सारे विश्व समुदाय को मिलेगा।



श्री शर्मा ने कहा कि  शिक्षा हमेशा समयानुकूल होनी चाहिए। हमें उत्कृष्टता तो लानी ही है परन्तु शिक्षा को सार्थक व उपयोगी बनाने के लिए हमें मानवीय गुणों की शिक्षा को महत्ता देनी होगी। श्री शर्मा ने विश्वास किया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन का उद्देश्य एक सार्थक व नवीन शिक्षा पद्धति का निर्माण करने में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे वर्तमान शिक्षा में सकारात्मक तथा प्रभावशाली परिवर्तन के द्वारा उद्देश्यपूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।


         


टिप्पणियाँ