शहीदों के परिवारों हेतु आर्थिक मदद देंगे...पत्रकार एसोसिएशन

उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धान्जलि, शहीदों के परिवारों हेतु आर्थिक मदद देंगे...


लखनऊ। उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की अध्यक्षता में एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्यों की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने पुलवामा की आतंकवादी घटना में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धान्जलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से कामना की।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  अजीज सिद्दीकी के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य अब्दुल वाहिद, महामंत्री, जुबेर अहमद, प्रदेश सचिव, अभय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, एम एम मोहसिन, उपाध्यक्ष, इरशाद राही, संगठन मंत्री, शाहिद सिद्दीकी, सह-संगठन मंत्री, संजय गुप्ता, प्रवक्ता,  डी. पी. शुक्ला, जिलाध्यक्ष, वामिक खान एवं आरिफ मुकाम, जिला उपाध्यक्ष एवं तौसीफ हुसैन आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर शहीदों के परिवारों हेतु आर्थिक मदद का प्रस्ताव पारित किया गया जिसके अन्तर्गत एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य एवं आम लोगों के सहयोग से धनराशि जुटाकर मुख्यमंत्री कोष में जमा की जायेगी।


            इस मीटिंग में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की एक स्वर से घोर निंदा करते हुए कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें और इस कायराना हमले के दोषियों को अविलंब दंडित करे। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दुख की इस घड़ी में एसोसिएशन पूरी तरह से शहीदों के परिवारों के साथ है और अपनी संवेदना व्यक्त करती है।


टिप्पणियाँ