ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका...

 



स्वास्थ्य सेवाओं एवं पोषण कार्यक्रम में ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका...


मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्बोधन कार्यक्रम का जनपद के सभी ब्लॉकों में किया गया लाइव प्रसारण...


कौशाम्बी। लखनऊ में आयोजित ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यक्रम को मुख्यमंत्री द्वारा किये गये सम्बोधन कार्यक्रम का जनपद के सभी विकास खण्डों एवं नगर पंचायतों में लाइव प्रसारण किया गया।


इस अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों एवं नगर पंचायतों के सभागार में एलसीडी टीवी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जनपद की सभी ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां सम्बन्धित विकास खण्डों में उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री के सम्बोधन कार्यक्रम को देखा और सुना। अपने संबोधन कार्यकमें में कार्य की प्रशंसा की और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं एवं पोषण कार्यक्रम में ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।


सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं विशेषकर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बालिकाओं/किशोरियों के विकास एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।


इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय को बढ़ाये जाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर सरस सभागार में आयोजित लाइव प्रसारण कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास इन्द्रसेन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



 


टिप्पणियाँ