महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही -सुनीता बंसल...

 


जनसुनवाई में आयीं शिकायतों का निस्तारण करती हुयी राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल...


सीतापुर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में महिलाओं के उत्पीड़न एंव उनकी समस्याओं की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान उन्होंने यथा आवश्यक पुलिस विभाग, जिला प्रशासन, समाज कल्याण व प्रोबेशन अधिकारी को आवश्यक निर्देश समस्याओं के निस्तारण के लिये दिये।


श्रीमती बंसल ने आज जनसुनवाई के दौरान 10 से अधिक महिलाओं के प्रकरण पृथक-पृथक सुने और उनका निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सदस्य महिला आयोग ने बताया कि सरकार महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है। जिन महिलाओं का किसी भी स्तर पर उत्पीड़न हो रहा हो वह अपनी समस्याएं जनसुनवाई में प्रस्तुत कर सकती हैं। उनका निस्तारण यथा सम्भव मौके पर ही सुनिश्चित कराया जाता है।


अधीक्षक जिला महिला अस्पताल सुषमा कर्णवाल से जिला अस्पताल में महिलाओं को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा चिकित्सा सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में उपस्थित महिला थानाध्यक्ष रेणु सिंह ने बताया कि जिले में गत जनसुनवाई 02 जनवरी 2019 को हुयी थी जिसमें 11 मामले प्रस्तुत हुये थे, इन सभी मामलों का निस्तारण कर दिया गया है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सर्वरीश मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी0के0 शर्मा तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।



टिप्पणियाँ