गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य कराया जाए -गौरव वर्मा
जौनपुरI प्रमुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी के साथ विकास खण्ड रामपुर का निरीक्षण किया तथा विकास खंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी कार्य गाइडलाइन के अनुसार ही कराया जाए, गाइडलाइन से हटकर कार्य कराए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को बिना भेदभाव के दिया जाएसोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट का क्रय शासनादेशानुसार नेडा से ही किया जाए। प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, पेंशन, मनरेगा, राज्य एवं 14 वें वित्त से कराए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा कायाकल्प के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने नियमित रूप से ग्राम स्वच्छता समिति की बैठक कराने के निर्देश दिए। उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी ने कहा कि मनरेगा के कार्य में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही कार्य करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें