अपने आपको साबित करने का एक बेहतर मंच है...खेल

गोरखपुर में प्रथम बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी है : मुख्यमंत्री


लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित भारत एवं फ्रांस की महिला टीमों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी मैच के समापन कार्यक्रम में विजयी भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि गोरखपुर में प्रथम बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी है।


'खेलो इण्डिया' के तहत लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है...


इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खेल अपने आपको साबित करने का एक बेहतर मंच होता है। खिलाड़ी खेल भावना से खेलें इसमें कोई द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिएउन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराकर आगे लाने के लिए कार्य कर रही है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ ही उन्हें राजपत्रित अधिकारी भी बनाया जा रहा इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे0पी0 नड्डा ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार 'खेलो इण्डिया' के तहत लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है।


मुख्यमंत्री ने भारत एवं फ्रांस की महिला टीमों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी मैच के समापन कार्यक्रम में विजयी भारतीय टीम को बधाई दी...


साधारण बैकग्राउण्ड से आने वाले खिलाडियों को आगे लाने के लिए कई योजनाएं भी संचालित हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में अधिक से अधिक मैचों का आयोजन हो। खेल निदेशक ने सभी का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा खेलों के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्पोर्टस कॉलेज में चेंजरूम एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किये गये हैं। भारत फ्रांस के मैच में भारत ने 3-2 से विजय प्राप्त की। 


टिप्पणियाँ