130 नव दंपत्ति जोड़े एक दूसरे के बने जीवन साथी

130 नव दंपत्ति जोड़े एक दूसरे के बने जीवन साथी.. किसी ने लिए फेरे तो किसी ने कहा कबूल...



विभिन्न धर्मों के 130 वर-वधु विवाह बंधन में एक दूजे के जीवन साथी बने...


तहसील सदर में 24 जोड़े, दातागंज में 26, बिसौली में 41,सहसवान में 13एवं बिल्सी में 26 कुल 130 जोड़े जीवनसाथी बने...


सभी तहसीलों में हिन्दू सामुदाय के 121 मुस्लिम सामुदाय की 07 एवं बौद्ध धर्म के 02 शादियां सम्पन्न हुई...


बदायूँ । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में विभिन्न धर्मों के 130 वर-वधु विवाह बंधन में एक दूजे के जीवन साथी बने। तहसील सदर में 24 जोड़े, दातागंज में 26, बिसौली में 41,सहसवान में 13एवं बिल्सी में 26 कुल 130 जोड़े जीवनसाथी बने, जिसमें सभी तहसीलों में हिन्दू सामुदाय के 121 मुस्लिम सामुदाय की 07 एवं बौद्ध धर्म के 02 शादियां सम्पन्न हुई। वार को भागीरथी के तट कछला पर सामहिक विवाह कार्यक्रम के मख्य अतिथि सिड़कों के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, बागीश पाठक सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थि में आयोजित हुआ।


मुख्य अतिथि नव दंपतियों जोड़ों को शपथ दिलाई की गंगा मां को न गन्दा करें और न ही दूसरे को करने देगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक योजना से गरीब लोगों को बेटियां अब बोझ नहीं लगेंगी। उन्होने कहा कि नवदपत्तियों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि सभी जोड़े वैवाहिक जीवन में सदा खुशी रहें। सरकार इस प्रयास से अब माता-पिता पर लड़कियां बोझ नहीं बनेंगी। डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सहयोग करने वाले सामाजिक संगठनों का भी आभार व्यक्त किया।


उपहार स्वरूप दी गई यह सामग्री-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े के 35,000 रुपए वधू के बैंक खाते में और 10,000 रुपए का सामान चांदी की बिछिया, मंगलसूत्र, पायल सहित बर्तन, पगड़ी और शादी के कपड़े आदि वस्तुएं दी गई। इसके अलावा तहसील सदर में मुख्य अतिथि की ओर से डिनर सेट, एसएसपी की ओर से टिफिन, बीजेपी जिलाध्यक्ष की ओर से साड़ी, चैयरमैन में नगर पंचायत कछला नरेश पाल यादव थाली गिलास, वीरपाल सोलंकी द्वार चार एवं तहसीदार सदर व सहसवान की ओर से कम्बल दिए गए। 


टिप्पणियाँ