स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ने भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय


   मैनपुरी I स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ने भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के अन्तर्गत ग्रामीण युवक, युवतियों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण के समापन जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रशिक्षित युवक, युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुये कहा कि केन्द्र, प्रदेश सरकार शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है, प्रशिक्षित नौजवानों को बैंकों द्वारा सस्ते दर पर उद्योगों की स्थापना हेतु ऋण प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने राश्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला सदस्यों के द्वारा जनरल ईडीपी (डिब्बा बनाना) के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि जब प्रदेश की महिला आत्मनिर्भर होगी तो परिवार के साथ-साथ समाज का भी विकास होगा।


  अग्रणी जिला प्रबन्धक नेकराम ने कहा कि जनरल ई0डी0पी0(डिब्बा बनाना) प्रशिक्षण के उपरान्त सभी ट्रेनी न केवल स्वरोजगार ही प्राप्त करें बल्कि उद्यमी बनें व देश की प्रगति में सहायक हों, उन्होंने ग्रामीण बेरोजगार युवक, युवतियों को ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार स्थापित करने की पूरी प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी तथा बैंको की भूमिका का स्वरोजगार स्थापित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने सभी प्रशिक्षुओं का आह्वान करते हुये कहा कि प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वरोजगार लें व अपने तथा अपने परिवार का पालन पोशण कर अपने परिवार की प्रगति में भागीदार बनें।


   इस अवसर पर बैंक ऑफ इण्डिया के मुख्य षाखा प्रबन्धक डीके शिवगन, फैकल्टी अतुल मिश्रा, रश्मि सिंह, मुकेश सिंह, विशाल दीक्षित आदि उपस्थित रहे


टिप्पणियाँ